- यूपी बोर्ड ने केंद्र निर्धारण नीति में किया बदलाव, 22 फरवरी तक फाइनल होंगे सेंटर

KANPUR: यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में अब पिछले सत्र की अपेक्षा परीक्षा केंद्रों की संख्या सिर्फ 10 फीसदी ही बढ़ाई जा सकती है। बोर्ड की ओर से थर्सडे को केंद्र निर्धारण नीति में बदलाव किया गया है। इसके बाद जिले में 140 केंद्र बनाए जा सकते हैं, जबकि 2020 में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अचानक हुए इस बदलाव से उन विद्यालय संचालकों की उम्मीदों को कड़ा झटका लगा है, जो जोर-जुगाड़ लगाकर अपने स्कूल को परीक्षा केंद्र बनवाना चाह रहे थे। इस मामले पर डीआईओएस सतीश तिवारी ने बताया कि जो बदलाव किए गए हैं, उन मानकों को ध्यान में रखते हुए ही हर परीक्षा केंद्र बनेगा। बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल को मेनटेन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही थी।

ये अहम बदलाव किए

-14 स्टूडेंट्स को एक रूम में बैठाया जाना था लेकन अब बैठेंगे 22

- 36 वर्गफीट का स्पेस एक स्टूडेंट को मिलना था, अब मिलेगी छह फीट

-125 न्यूनतम आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या थी, अब हुई 250

- 800 अधिकतम आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या, अब 1200 हो गई

Posted By: Inextlive