- फेज-3 वैक्सीनेशन के पहले दिन तीनों सेंटरों पर शत प्रतिशत बुजुर्गो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

- बुजुर्गो में दिखा वैक्सीन लगवाने का उत्साह, महापौर ने अपने पति के साथ लगवाई कोवैक्सीन

फेज-फ् वैक्सीनेशन के पहले दिन तीनों सेंटरों पर शत प्रतिशत बुजुर्गो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

- बुजुर्गो में दिखा वैक्सीन लगवाने का उत्साह, महापौर ने अपने पति के साथ लगवाई कोवैक्सीन

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: सीनियर सिटिजंस और कोमार्बिड पेशेंट्स को कोविड वैक्सीनेशन के पहले दिन गजब का उत्साह दिखा। तीन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई,लेकिन वैक्सीनेशन का पूरा प्रोसेस 4 से साढ़े चार घंटे में खत्म हो गया। सभी सेंटरों पर शत प्रतिशत बुजुर्गो को वैक्सीन लगी। नारायणा मेडिकल कॉलेज में महापौर प्रमिला पांडेय ने सुबह पहुंच कर सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इस दौरान उनके पति भी मौजूद रहे। उन्हें भी कोवैक्सीन का डोज लगा। इसके अलावा उर्सला और हैलट अस्पताल में 100-100 सीनियर सिटिजंस को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।

हर सेंटर पर 100 परसेंट वैक्सीनेशन

मंडे को इनाग्रल सेशन में तीन सेंटरों पर वैक्सीनेशन की तैयारी हुई थी। तीनों ही जगहों पर 100-100 सीनियर सिटीजंस को वैक्सीन लगाई जानी थी। सीएमओ डॉ। अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि नारायणा मेडिकल कॉलेज को बतौर प्राइवेट सेंटर चुना गया था। उनके यहां से 100 डोज के लिए 15 हजार रुपए चुकाए गए। जिसके एवज में उन्हें कोवैक्सीन के 100 डोज मिले थे। हालांकि वैक्सीनेशन के दिन उन्होंने फ्री में ही डोज लगाए। हैलट में जहां पहली वैक्सीन 9.48 बजे लगी वहीं 1.15 बजे तक 100 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था और ज्यादातर को वैक्सीन लग चुकी थी। इसी तरह उर्सला में पहली वैक्सीन सिविल लाइंस में रहने वाली अर्चना को 9.50 बजे लगी। यहां पर 12.45 बजे 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। इसी तरह नारायणा मेडिकल कॉलेज में भी एक बजे तक वैक्सीनेशन पूरा हो गया। एक मार्च को जिन लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है अब उन्हें दूसरी डोज एक अप्रैल को लगेगी।

इन्हें लगी पहली डोज-

नारायणा मेडिकल कॉलेज- प्रमिला पांडेय, महापौर Posted By: Inextlive