आंध्र प्रदेश में एक यात्री ट्रेन एक खड़ी हुई मालगाड़ी से टकरा गई. इसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और करीब 40 घायल हुए हैं.

मरने वालों में तीन बच्चे और चार महिलाएँ हैं। दुर्घटना बंगलौर से कोई सौ किलोमीटर दूर अनंतपुर जिले के पेनेकोंडा में हुई है। मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे हुई हुबली से बंगलौर जा रही ट्रेन हम्पी एक्सप्रेस की इस टक्कर से तीन बोगियों को नुकसान पहुँचा है। कहा जा रहा है कि कुछ यात्री अभी भी बोगियों में फँसे हो सकते हैं।

राहत दल वहाँ पहुँच चुके हैं और घायलों को हिंदूपुर के अस्पताल पहुँचाया गया है। बीबीसी संवाददाता उमर फारुक के अनुसार अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना गलत सिग्नल की वजह से हुई मालूम पड़ती है क्योंकि यात्री ट्रेन को उसी ट्रैक पर डाल दिया गया जिसमें एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी।

तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त

अनंतपुर के जिलाधीश दुर्गादास ने बीबीसी को बताया कि दुर्घटना में सबसे अधिक महिला बोगी को नुकसान पहुँचा है। उनका कहना है, "मालगाड़ी को खडा़ देखकर हम्पी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे वरना दुर्घटना और बडी़ होती."

उधर दिल्ली में एक टीवी चैनल से हुई बातचीत में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि मालगाड़ी से हुई टक्कर में इंजन से लगी तीन बोगियों को नुक़सान पहुँचा है। उन्होंने बताया कि पहला डिब्बा जो गार्ड और सामान का था, उसमें आग भी लग गई थी जिस पर काबू पाया जा चुका है।

उनके अनुसार पहला और तीसरा डिब्बे पटरी से भी उतर गए थे। जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुँच गए हैं साथ ही रेलवे के डॉक्टरों की एक टीम राहत ट्रेन के साथ वहाँ पहुँच गई है।

Posted By: Inextlive