स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कानपुराइट्स की सेहत का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. शहर के 35 पार्कों में साढ़े तीन करोड़ की लागत से ओपन जिम बनाए जाएंगे. इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारी खाका तैयार कर रहे हंै. महीने के लास्ट तक कार्य शुरू करने की तैयारी है. पार्कों में जिम करने के लिए मैनुअल मशीनें लगाई जाएंगी. इसके लिए इंदिरानगर बर्रा स्वरूप नगर आर्यनगर पनकी काकादेव ग्वालटोली समेत कई इलाकों में पार्कों को चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही पार्कों का भी ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा.

कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के मुताबिक, जोन वाइज पार्क को स्मार्ट बनाने के लिए पार्को को चिन्हित किया जा रहा है। यहां पर जिम के अलावा स्मार्ट रोड, आटोमैटिक सिग्नल और बड़े पार्कों का ब्यूटीफिकेशन कराया जाएगा। यहां ओपन जिम सभी जोनों के पार्कों में लगाया जाएगा। वहीं, नानाराव पार्क, हंसपुरम, गीता पार्क गीतानगर, कारगिल पार्क मोतीझील, रतनलाल नगर और पनकी में लगभग 12 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम लगाया गया है। वहीं अब 35 पार्को के लिए 3.50 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।

35 पार्कों को चिन्हित किया गया है
3.5 करोड़ के बजट से होगा काम
6 पार्को में पहले से चल रहा काम

-चारो ओर पाथवे बनाए जाएंगे
-ब्यूटीफिकेशन वर्क भी होगा
-बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी
-सफाई के लिए डस्टबिन रखे जाएंगे

Posted By: Inextlive