भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम 204 रनों पर आउट हो गई जिसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए आठ रन बना लिए हैं.

मैच के दूसरे दिन भी बारिश का प्रकोप छाया रहा और काफी समय तक खेल नहीं हो पाया। भारत की तरफ से फॉर्म में चल रहे ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पाँच विकेट लिए जबकि प्रवीण कुमार और हरभजन सिंह को दो दो विकेट मिले।

हरभजन सिंह को टेस्ट विकेट में 400 विकेट मिला है.वेस्टइंडीज़ की ओर से सीएस बॉ का स्कोर सबसे अधिक रहा जिन्होंने 60 रन बनाए। उन्हें हरभजन ने बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान सामी मात्र 20 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत ने पहले पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए आठ रन बना लिए थे जिसके बाद बारिश शुरु हो गई। कुछ देर के बाद जब बारिश रुकी तो ख़राब रोशन के कारण मैच आगे नहीं हो पाया।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी बारिश के कारण खेल ठीक से नहीं हो सका था और दूसरे दिन की बारिश के बाद लगता है कि मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 1-0 से आगे है।

Posted By: Inextlive