विकास नगर स्थित ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में ट्रेनिंग लेने के बाद टेस्ट देकर पास होने वाले ड्राइवर्स ही अब ई-बस चला सकेंगे. सैटरडे से विकास नगर में ई-बस ड्राइवर्स की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. ट्रेनिंग के फस्र्ट डे कुल 35 ड्राइवर्स ने ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें टेस्ट में 4 ड्राइवर्स फेल हो गए. फेल हुए ड्राइवर्स को 15 दिन के बाद फिर से ट्रेनिंग और टेस्ट देने का मौका दिया जाएगा. उसमें फेल होने के बाद उसको 15 दिन के बाद एक और मौका दिया जाएगा. उस दौरान भी टेस्ट पास न करा पाने के बाद उसको रिजेक्ट कर दिया जाएगा.


कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को अहिरवां स्थित ई-बस चार्जिंग सेंटर में ड्राइवर्स का मेडिकल चेकअप करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की गठित की गई टीम पहुंची। जिन्होंने ई-बस के ड्राइवर्स की आंख के साथ फिटनेस की जांच की। केसीटीएसएल के आरएम डीबी सिंह ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट व मेडिकल टेस्ट पास करने वाले ड्राइवर्स को ही ई-बस की स्टेरिंग थमाई जाएगी। इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बताया कि संडे व मंडे को 35, 35 ड्राइवर्स का बैच बनाकर ट्रेनिंग व टेस्ट दिया जाएगा। यह टेस्ट ट्रैक मैनेजर सौरभ कुमार लेंगे। टाटमिल में हुए दो हादसों के बाद कमिश्नर ने सभी ई-बस ड्राइवर्स को ट्रेनिंग का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive