KANPUR: बिजली बचाने के लिए फ्राईडे को हजारों लोगों ने केस्को के डिवीजन ऑफिस जाकर एलईडी बल्ब, फैन और ट्यूबलाइट खरीदे। केवल फ्राईडे को शाम तक 40 हजार 9 वॉट के एलईडी बल्ब, 3500 सीलिंग फैन और 6500 ट्यूबलाइट बिक गई है। फ्राईडे की सुबह केस्को एमडी रनवीर प्रसाद ने सेंट्रल गवर्नमेंट की उजाला स्कीम के तहत एनर्जी एफिशियंसी सर्विस लिमिटेड के द्वारा मुख्यालय में डिस्ट्रिब्यूशन प्रोग्राम का इनॉग्रेशन किया। ईईएसएल ने 2 लाख एलईडी बल्ब, 35 हजार ट्यूबलाइट और 2800 सीलिंग फैन बेंचने का टारगेट रखा था। लेकिन एलईडी बल्ब के साथ फैन की भी जबरदस्त डिमांड रही। डिमांड की वजह से बारादेवी, कम्पनी बाग सहित कई डिवीजन में सीलिंग फैन खत्म हो गए। इससे लोग मायूस हो गए। लोगों का उत्साह देखते हुए बनारस से और सीलिंग फैन ईईएसएल ने मंगाए है। केस्को अफसर मनीष गुप्ता ने बताया कि मंगलवार तक एलईडी बल्ब, फैन और ट्यूबलाइट का डिस्ट्रिब्यूशन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive