कानपुर मेट्रो कॉरीडोर वन के प्रायरिटी सेक्शन के 9 मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन फुल स्पीड से दौड़ रही है. जबकि 12 अन्य स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है. जिसमें चुन्नीगंज से नौबस्ता तक सात मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड है और पांच एलिवेटेड हं. नयागंज नवीन मार्केट और चुन्नीगंज अंडर ग्राउंड मेट्रो रूट के लिए टनल का काम पूरा हो चुका है और वहां अब ट्रैक बिछाने को लेकर तेजी से चल रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो कॉरीडोर वन के प्रायरिटी सेक्शन के 9 मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन फुल स्पीड से दौड़ रही है। जबकि 12 अन्य स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है। जिसमें चुन्नीगंज से नौबस्ता तक सात मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड है और पांच एलिवेटेड हं। नयागंज, नवीन मार्केट और चुन्नीगंज अंडर ग्राउंड मेट्रो रूट के लिए टनल का काम पूरा हो चुका है और वहां अब ट्रैक बिछाने को लेकर तेजी से चल रहा है। मेट्रो स्टेशनों के कंस्ट्रक्शन का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले कॉरीडोर में आईआईटी से नौबस्ता तक पूरे 23 किमी तक मेट्रो के सफर का आनंद कानपुरराइट्स नवंबर 2024 तक उठा सकेंगे।

नयागंज सबसे बड़ा, झकरकटी छोटा
आईआईटी से नौबस्ता कर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। जिसमें अभी 9 मेट्रो स्टेशन में ट्रेन दौड़ रही है जबकि 12 में काम तेजी से चल रहा हैै। इसके सिविल कंट्रेक्शन से लेकर सिस्टम व ट्रेन की सप्लाई व अन्य काम पूरा हो चुका है। सबसे बड़ा अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन नयागंज का होगा। यह स्टेशन 217 मीटर का है और उसके टनल का काम पूरा कर अब ट्रैक का काम पूरा किया जा रहा है। वहीं नवीन मार्केट मेट्रो स्टेशन भी 215 मीटर है और वहां भी टनल का काम पूरा कर ट्रैक का काम किया जा रहा है। झकरकट्टï मेट्रो स्टेशन छोटा होगा, क्योंकि बस स्टैड के चलते मेट्रो को वहां पर्याप्त स्पेस मिल रहा है। इसके बाद उसके फिनिशिंग का काम शुरू किया जाएगा।

सात मेट्रो स्टेशन होंगे अंडर ग्राउंड
मेट्रो के पहले फेज में 21 स्टेशन वाले मेट्रो में सात अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे। अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन दो फेज में तैयार किए जा रहे है। पहले फेज में चार अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन है जबकि दूसरे में तीन स्टेशन है।

यह होंगे अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन
-चुन्नीगंज स्टेशन
-नवीन मार्केट स्टेशन
-बड़ा चौराहा स्टेशन
-नयागंज स्टेशन
-कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन
-झकरकटी मेट्रो स्टेशन
-ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन

तीन स्टेप में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
कानपुर मेट्रो के सभी सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन तीन स्टेप में तैयार होंगे। पहला रूफ स्लैब, दूसरा कॉनकोर्स स्लैब और तीसरा बेस स्लैब। बेस स्लैब में प्लेटफॉर्म होगा जिसमें मेट्रो दौड़ेगी। जबकि कॉनकोर्स स्लैब में पैसेंजर्स के आने जाने के लिए टिकट विंडो बनाई जाएगी। रूफ स्लैब में पैसेंजर्स के इंट्री व एग्जिट के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर होगा। यह मेट्रो स्टेशन के दोनों तरफ दो-दो यानि चार गेट तैयार किए जाएंगे।

पिलर्स व यू गर्डर का काम
मेट्रो के पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बारा देवी, किदवई नगर, बसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता में पिलर्स व यू गर्डर का काम शुरू हो गया है। पांचों मेट्रो स्टेशन पर 276 पिलर्स लगाए जाने हैं। वर्तमान में 84 लग चुके हैं जबकि 348 यू गर्डर लगने हैं जिसमें 38 लग गए हैं। पिलर्स व यू गर्डर कंस्ट्रक्शन डिपो में तैयार किए जाते है और फिर उन्हें क्रेन से उठाकर मेट्रो रूट पर असेंबल किया जाता है।

सेंट्रल से नयागंज तक टनल बनाने को आएगी टीबीएम,
बड़ा चौराहा से नयागंज तक अप एंड डाउन ट्रैक के लिए टनल बनाने का काम पूरा हो चुका है। वहीं चुन्नीगंज स्टेशन से खोदाई कर रहीं टीबीएम नवीन मार्केट स्टेशन पहुंचने वाली है। बीआईसी की जमीन से चुन्नीगंज तक खोदाई अभी बाकी है। वहीं नयागंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक अंडरग्राउंड सेक्शन के लिए टनल बनाने को 30 दिन के अंदर टनल बोरिंग मशीन(टीबीएम) आ जाएगी। अभी यह टीबीएम नागपुर में हैं जहां उसकी टेङ्क्षस्टग चल रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के जीएम आपरेशन स्वदेश कुमार के निर्देश के बाद मेट्रो के कार्यों में तेजी आ गई है। दिसंबर तक टनल खोदाई पूरा करने का लक्ष्य है।

अभी बची खोदाई एक नजर में
- 732.2 मीटर की दूरी चुन्नीगंज से नवीन मार्केट स्टेशन के बीच की है।
- 333.2 मीटर की खोदाई यहां तात्या टीबीएम पूरी कर चुकी है।
- 399 मीटर नवीन मार्केट स्टेशन से दूर है अभी तात्या टीबीएम।
- 606.2 मीटर की खोदाई नाना टीबीएम यहां कर चुकी है।
- 126 मीटर नवीन मार्केट स्टेशन से अभी नाना टीबीएम दूर है।
- 509.6 मीटर नवीन मार्केट से बड़ा चौराहा स्टेशन की दूरी है।
- 414 मीटर बीआइसी की जमीन से चुन्नीगंज स्टेशन की दूरी है।

Posted By: Inextlive