भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी फ्राइडे को होटल लैंडमार्क पहुंचे. उनकी सुरक्षा को लेकर होटल किले में तब्दील था. पुलिस ने चारों तरफ से होटल को घेर रखा था. खिलाडिय़ों के आगमन पर होटल में बाहरी व्यक्तियों के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी. जब खिलाड़ी अपने फ्लोर पर पहुंच गए. तब बाकी लोगों के लिए आवागमन की छूट दी गई.

कानपुर (ब्यूरो) होटल के हर फ्लोर पर एक- दो सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है। होटल में सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीसीपी महिला अपराध शिवाजी और उनके सहयोग में एसीपी कोतवाली अशोक कुमार सिंह को सौंपी गई है। दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई और यूपीसीए की तरफ से सूचना दी गई है कि खिलाड़ी 22 नवम्बर तक क्वारनटीन रहेंगे। तब तक वह अपने कमरे में ही रहेंगे। उनका खाना भी कमरे में ही पहुंचाया जाएगा।


दिनचर्या का भी चार्ट
एडीसीपी के मुताबिक बीसीसीआई ने खिलाडिय़ों के दिनचर्या का भी एक चार्ट तैयार किया है। 22 नवम्बर के बाद यदि उनमें से किसी को स्वीमिंग या गेम खेलने जाना है तो होटल के 9वें माले पर ये सुविधा होगी। जो उनकी टाइमिंग होगी उससे आधे घंटे पहले वह फ्लोर खाली करा दिया जाएगा। उसके बाद खिलाड़ी वहां पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि सेनीटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए बीसीसीआई सारे गाइडलाइन लागू करेगी। उनकी पूरी एक डेडीकेटेड टीम इस पर काम करेगी। पुलिस उनका सहयोग करेगी।


पैदल दाखिल हुए खिलाड़ी
पुलिस सुरक्षा के बीच खिलाड़ी होटल की पार्किंग गैलरी से पैदल होटल के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान कुछ लोग वहां पर उनके दीदार को मौजूद थे मगर सभी ने पुलिस का समर्थन किया। पुलिस ने उन्हें एक दूरी पर खड़ा होकर देखने के लिए कहा और लोग आसानी से मान भी गए। कहीं पर कोई हंगामा या विवाद की स्थिति नहीं बनी।

Posted By: Inextlive