KANPUR : शहर में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने 20 लाख के कंबल बांटने का फैसला लिया है। शासन से बजट आने के बाद एडीएम एफआर संजय चौहान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2 लाख रुपए का बजट अलाव के लिए भी भेजा गया है। प्रशासन ने 29 रैन बसेरे बनाए हैं, जहां खुले में रहने वाले लोगों को रखा गया है। नगर निगम के माध्यम से रजाई, गद्दे आदि की व्यवस्था कराई गई है। डीएम ने सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र के लिए कंबल प्राप्त कर लें और अलाव जलवाए। रात के समय क्षेत्र में गश्त करें। वहीं 68 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। कानपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों को भी बजट आंवटित किया गया है। डीएम ने

Posted By: Inextlive