-यूनिविर्सटी प्रशासन का ऑर्डर, पहले से तीसरे साल के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, 16 अगस्त से ऑनलाइन क्लासेस

KANPUR: सीएसजेएमयू का यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्ननोलॉजी (यूआईईटी) अब एकेटीयू के तर्ज पर चलेगा। यूआईईटी में मंगलवार को हुई मीटिंग में डिसिजन लिया गया कि इंस्टीट्यूट अपने पहले से तीसरे साल के स्टूडेंट्स को प्रमोट करेगा। इंस्टीट्यूट एकेटीयू की प्रमोशन पॉलिसी के साथ ऑनलाइन क्लासेस और सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्त्रिया को अपनाएगा। मीटिंग में यूआईईटी के डायरेक्टर डॉ। रवींद्र नाथ, डॉ। दीपक वर्मा, डॉ। विशाल अवस्थी, डॉ। संदेश गुप्ता शामिल थे।

14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन

डॉ। रवींद्र नाथ ने बताया कि इंस्टीट्यूट में संचालित सभी कोर्सेस के स्टूडेंट्स को एकेटीयू की प्रमोशन पॉलिसी के अनुसार प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स बीटेक, बीसीए, बीवोक और एमएससी में प्रमोट होंगे, उनको अगली क्लासेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्त्रिया एक अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी। सभी प्रमोट स्टूडेंट्स को इस दौरान अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 16 अगस्त से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी।

Posted By: Inextlive