युवा तेज़ गेंदबाज़ जेम्स पैटिंसन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मीडिया असोसिएशन ने प्लेयर ऑफ़ द ईयर का सम्मान दिया है.

पैटिंसन ने न्यूज़ीलैंड और भारत के ख़िलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ तीन मैच में 20 विकेट ले लिए हैं। वैसे मीडिया असोसिएशन ने इस सम्मान के लिए खेल में प्रदर्शन के अलावा खिलाड़ी के मीडिया के साथ संबंध को भी वज़न दिया और उसमें भी पैटिंसन अव्वल आए।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मीडिया एसोसिएशन ने हाल ही में दिवंगत क्रिकेट पत्रकार पीटर रोबक को भी श्रद्धांजलि दी। रोबक से जुड़े किस्से सुनाते हुए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि विश्वास नहीं होता कि रोबक अब उनके बीच नही हैं।

वसीम अकरम ने दिए टिप्स
पर्थ टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के 12 खिलाड़ियों की टीम में एक परिवर्तन किया गया है। जेम्स पैटिंसन को पाँव में चोट लगी है और उनकी जगह मिचेल स्टार्क को शामिल किया गया है।

अगला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा जिसे ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज़ पिच मानी जाती है। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज़ नेथन लॉयन की जगह तेज़ गेंदबाज़ रायन हैरिस या मिचेल स्टार्क को खिलाया जा सकता है।

स्टार्क ने होमवर्क शुरू कर दिया है और शुक्रवार को भारतीय टीम के ख़िलाफ़ कई विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम से टिप्स भी लिए।

वसीम लगभग आधे घंटे तक स्टार्क के साथ नेट्स पर रहे और उन्हें रिवर्स स्विंग के गुर सिखाए। साथ ही स्टार्क ने गेंद को सीम पर पकड़ने के टिप्स भी दिए।

सचिन पर भरोसा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डग वॉल्टर्स ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर ने शतक तो पूरा नहीं किया लेकिन वह ज़बरदस्त फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

वॉल्टर्स का कहना है कि लगभग 50,000 रन बनाने वाला ये भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम टॉप फ़ॉर्म पाने के लिए बस एक पारी से दूर है लेकिन भविष्य की टीम बनाने के लिए चयनकर्ताओं को युवा खिलाड़ियों के बारे में सोचना पड़ेगा। वॉल्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 72 टेस्ट मैचों में 5357 रन बनाए और 49 विकेट लिए थे।

Posted By: Inextlive