मुंबई में करारी हार के बाद चयन समिति ने कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. मुंबई में खेलने वाले सभी 15 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा कायम रखा है.

मुंबई में पीठ में तकलीफ़ के चलते उमेश यादव नहीं खेल पाए थे। अनफ़िट होने के चलते उन्हें कोलकाता टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें डॉक्टरों ने दस से बारह दिनों तक आराम की सलाह दी है।

उनकी जगह पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज़ अशोक डिंडा को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। सीरीज़ के बीच में चयन समिति ने किसी भी बदलाव पर सहमति नहीं जताई। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस राय से सहमत थे।

सीरीज़ का तीसरा टेस्ट कोलकाता के इडेन गार्डेन में पाँच दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम इस प्रकार है-

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, मुरली विजय और ज़हीर ख़ान.

13 से 17 दिसंबर के बीच नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज़ के आख़िरी टेस्ट और दो ट्वेंटी-20 मुक़ाबलों के लिए टीम की घोषणा बाद में होगी।

Posted By: Inextlive