चकेरी भाभा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर बदमाशों ने कैश चोरी का प्रयास किया. बैंक कर्मचारी सुबह पहुुंचे तो एटीएम टूटे होने की जानकारी मिली. सीसीटीवी फुटेज चेक की तो दो शातिर उसमें कैद मिले. इसके बाद बैंक की ओर से चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.


कानपुर(ब्यूरो) बैंक के शाखा प्रबंधक दीपांशु त्रिपाठी ने बताया कि 25 नवंबर की रात दो बदमाशों ने बैंक के बाहर लगे एटीएम को तोड़कर कैश चोरी का प्रयास किया। 26 नवंबर की सुबह मामले की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो युवक एटीएम काटते हुए दिखाई दिए, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी कैश नहीं ले जा सके। वारदात के बाद एटीएम को सील कर दिया गया। जांच के बाद इसे चालू किया जाएगा.चकेरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अंजन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में कैद हुए दोनों युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हैकर्स का का गढ़ है चकेरी
चकेरी में एटीएम तोडऩे की ये कोई पहली वारदात नहीं है। इससे पहले 21 सितंबर 2021 को को सेंट्रल बैंक का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। वहीं 8 अक्तूबर 2020 को श्याम नगर के बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम शातिरों ने तोड़ दिया था। चकेरी में इस तरह की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं चुकी हैं।

Posted By: Inextlive