- विजय नगर चौराहे पर लगी होर्डिग्स हटाने के आईजी ने दिए आदेश

- मिट चुकी जेब्रा लाइन और स्टॉप लाइन को दोबारा बनाने को कहा

KANPUR@inext,co.in

KANPUR। विजयनगर चौराहों पर खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को दो दिन के अंदर दुरुस्त कर दोबारा ऑटोमैटिक चालान सिस्टम को एक्टिव करें। यह आदेश आईजी ने दिया है। फ्राईडे को आईजी मोहित अग्रवाल ने विजय नगर के साथ दादानगर चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। जहां उन्होंने विजय नगर चौराहों के चारों ओर मिट चुके जेब्रा लाइनों को दोबारा बनाने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है। विजय नगर से दादानगर की तरफ जाने वाले मोड़ पर बढ़ा गड्ढा होने पर उन्होंने तत्काल पैचवर्क करने का आदेश दिया है।

सीओ नजीराबाद नोडल आफिसर

आईजी मोहित अग्रवाल ने विजय नगर चौराहे का ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए सीओ नजीराबाद को नोडल आफिसर बनाया है। वह विजय नगर चौराहे की कमियों को दूर कराएंगे। निरीक्षण के दौरान आईजी ने चौराहों पर लगे होर्डिग्स को तत्काल हटवाने के लिए एसपी ट्रैफिक को आदेश दिया है। साथ ही चौराहे पर खराब लगी फ्लैक्सी लाइट्स का मेंटीनेंस कराने का आदेश संबंधित डिपार्टमेंट को दिया है। इस दौरान एसएसपी, एसपी ट्रैफिक बसंत लाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive