थाईलैंड के ब्रह्मा मंदिर में हुए ब्‍लास्‍ट के मामले में मलेशियाई पुलिस ने एक पाकिस्तानी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस विस्फोट में 20 लोग मारे गए थे। मलेशिया पुलिस के महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने बताया कि इन तीन संदिग्धों में एक पाकिस्तानी और दो मलेशियाई शामिल हैं। वहीं हमले का मास्‍टरमाइंड देश छोड़कर भाग निकला है। मलेशियन अधिकारी ने बताया कि हम थाई पुलिस को इस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि 17 अगस्त को मंदिर के बाहर विस्‍फोट हुआ था। जिसमें 20 लोग मारे गए थे।


मास्टरमाइंड भाग गया देश से खालिद अबु बकर ने बताया कि अभी यह तीनों संदिग्ध थाई पुलिस को नहीं सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल इन संदिग्धों को थाई अधिकारियों को सौंपे जाने की कोई जरूरत नहीं है। पहले हम इस मामले की जांच के रिजल्ट तक पहुंच जाए। उसके बाद आगे पर विचार किया जाएगा। हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध मीरेली यूसुफू ने कथित मास्टरमाइंड के रूप में अब्दुल रहमान उर्फ इजान की पहचान की। इजान विस्फोट से एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को बांग्लादेश जाने वाले विमान में सवार होकर थाईलैंड से निकल गया था।इंटरपोल से मांगी मदद
थाईलैंड की पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बांग्लादेश से भी मदद मांगी है। जिससे की एरावन ब्रह्मा मंदिर में हुए विस्फोटों के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। सुरक्षा एजेंसियों के लिए अभी भी यह सवाल पहले बना है कि आखिर मंदिर के बाहर विस्फोट क्यों किए गए। इसका मकसद क्या था।

Posted By: Inextlive