अगर आपके मोबाइल पर अंजान नंबर से मिस कॉल आती है तो उसे इगनोर कर दें. तुरंत तो रिवर्ट कॉल कतई न करें. क्योंकि ये आपको कोई हमदर्द या चाहने वाला नहीं है बल्कि साइबर शातिर हो सकता है. आपके फोन का मैकेनिज्म स्पीकर में लगे मैग्नेट की मदद से हैक कर साइबर शातिर मिस कॉल कर रहे हैैं. आपके कॉल रिवर्ट करने पर आपसे चंद किलोमीटर दूर बैठे शातिर इस नई तरह की ठगी को अंजाम दे रहे हैैं. रिवर्ट कॉल करते ही प्रीपेड सिम से बैलेंस और पोस्टपेड सिम से जितना आपका मंथली बिल होगा उतना अमाउंट उड़ जाएगा. साइबर सेल के पास इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

कानपुर (ब्यूरो) जब साइबर सेल ने मामलों की जांच शुरू की तो पता चला कि रामादेवी मोबाइल टॉवर से डेढ़ किलोमीटर रेडियस में कहीं न कहीं साइबर शातिर अपना अड्डा बनाए हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैैं। ऑनलाइन ठगी के सबसे ज्यादा मामले भी इसी एरिया में हो रहे हैं। रोजाना एक-दो मामले पुलिस के सामने आते हैं। पुलिस ने इन शातिरों तक पहुंचने की काफी कोशिश कि लेकिन ये इतने शातिर हैं कि गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं।

रामादेवी से डेढ़ किमी में
जामताड़ा के बाद चकेरी थाने में 300 से ज्यादा साइबर शातिर रजिस्टर्ड हैैं। रामादेवी से डेढ़ किलोमीटर की रेडियस पर चकेरी इलाका ही लगता है। इस मामले में जांच कर रहे साइबर स्पेशलिस्ट्स की मानें तो कई वारदातें अलग अलग प्वाइंट्स से अंजाम दी जा रही हैैं। ज्यादातर मामलों में वे ही शिकार बनते हैैं, जिनके पास की-पैड वाला मोबाइल है क्योंकि इंटरनेट चलने के दौरान स्मार्ट फोन का मैकेनिज्म फेल करना बहुत मुश्किल होता है। स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वाले वे लोग ही इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे हैैं जो अपने मोबाइल का नेट ऑफ करके रखते हैैं।

Posted By: Inextlive