KANPUR: वेडनेसडे को भी कानपुराइट्स को जबरदस्त गर्मी के बीच बिजली संकट का सामना करना पड़ा। शास्त्री नगर में शर्मा चक्की के पास लगा ट्रांसफॉर्मर में जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई। वहीं अंडरग्राउंड केबल फाल्ट की वजह से बर्फखाना के दो ट्रांसफॉर्मर सुबह से लेकर शाम तक बन्द रहे। लगातार 8 घंटे तक बिजली न मिलने से भीषण गर्मी में बेहाल हो गए। वहीं सिंहपुर व कल्याणपुर-बिठूर रोड स्थित मोहल्लों में सुबह इंसुलेटर पंचर होने की वजह से पॉवर क्राइसिस का सामना करना पड़ा। वहीं गुमटी डिवीजन का जी 9 फीडर सुबह 11.30 से दोपहर 3.15 बजे तक ठप रहा। केशवपुरम सबस्टेशन से जुड़े मसवानपुर, धामीखेड़ा आदि मोहल्लों में दोपहर 12.30 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रही। गंगा बैराज सबस्टेशन दोपहर 2.30 से 3.15 बजे तक बन्द रहा। इसी तरह पोल रिप्लेसमेंट की वजह से हैरिसगंज सबस्टेशन शाम 4.20 से 6 बजे तक ठप रहा।

Posted By: Inextlive