गंगा बैराज पर बोट क्लब में सैटरडे से पहली ट्रायल एक्टिविटीज शुरू हो जाएंगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.कई साल से इस बोट क्लब के शुरू होने का इंतजार हो रहा था. यह इंतजार अब पूरा हो गया है. कानपुराइट्स को कानपुर में पहली बार वाटर स्पोटर्स का मजा मिलेगा. वह गंगा बैराज स्थित बोट क्लब पर नौका विहार का भी आनंद ले सकेंगे. सैटरडे से वॉटर स्पोटर्स एक्टिविटीज का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा. इसमें वॉटर स्पोटर्स से जुड़े खिलाडिय़ों के राष्ट्रगान के बाद पीएसी बैंड की धुनों के साथ नावों का मार्च पास्ट भी होगा. जिसमें 20 विदेशी बोट के साथ छह राफ्ट बोट और झंडो से सजी 15 देसी बोट भी शामिल होंगी.

कानपुर (ब्यूरो) बोट क्लब के सेकेट्री नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि फ्राईडे को बोट क्लब में ट्रॉयल से पहले 35 बोट के साथ पूर्वाभ्यास किया गया। नेशनल अंपायर की देखरेख में कयाक, रोइंग, कोन ङ्क्षसगल, कयाक ङ्क्षसगल, पेयर समेत कई तरह की बोट को प्रयागराज से आए 40 खिलाडिय़ों ने चलाया। गंगा की लहरों में घूमती इन बोटों को देख हर कोई उसे मोबाइल में कैद करने लगा। लगभग दो घंटे तक खिलाडिय़ों ने इन बोट के साथ अलग अलग तरह की कलाबाजी की।

प्वाइंटस-
13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ बोट क्लब
3 करोड़- से आई अलग अलग तरह की नावें

20 विदेशी नावें,6 राफ्ट बोट
और 15 देसी बोट से सैटरडे को होंगे वाटर स्पोटर्स

Posted By: Inextlive