पिछले चार दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. यह गिरावट ग्लोबल क्यू की वजह से देखने को मिली. सेंसेक्स 79 अंकों की गिरावट के साथ 24298 और निफ्टी 23 अंक फिसलकर 7253 अंक पर बंद हुआ.


बजाज ऑटो टॉप गेनर, बैंकों के शेयर गिरेबीएसई में बजाज ऑटो, हिंडाल्को, एनटीपीसी और कोल इंडिया टॉप गेनर्स रहीं। वहीं पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयर्स में काफी गिरावट देखने को मिली। एसबीआई और पीएनबी के शेयर्स में जमकर बिकवाली हुई। इन्फोसिस, टीसीएस और आईटीसी के शयर्स में हल्की बढ़त देखी गई। विप्रो, ओएनजीसी, टाटामोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाट स्टील, ल्यूपिन, डॉ। रेड्डीज लैब, भेल, भारत पेट्रोलियम, गेल और एक्सिस बैंक के शेयर्स में बिकवाली देखने को मिली। वहीं एनएसई में डीएलएफ, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर्स में खरीदारी हुई। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान लीवर और जिंदल स्टील के शेयर्स में बिकावली रही।ग्लोबल क्यू से गिरावट का रुखदुनिया भर के इन्वेस्टर्स ने आज मुनाफा वसूली की जिससे अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई। जिसका असर भारत के शेयर बाजारों में भी गिरावट के रूप में देखने को मिला।

Posted By: Inextlive