प्लाट पर कब्जा आगजनी और फरारी के दौरान फर्जी दस्तावेज से हवाई यात्रा करने के आरोप में जेल भेजे गए विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. एक एक कर उनक पुरानी फाइलें खुलने के साथ नए केस भी दर्ज हो रहे हैं. इरफान के खिलाफ बुधवार को बसपा नेता अनुभव चक ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को एक प्रार्थना पत्र दिया है. उनकी मांग है कि इरफान के खिलाफ 2014 में मेडिकल कॉलेज कांड में दर्ज 4 मुकदमों की दोबारा जांच होनी चाहिए. सत्ता के रसूख का इस्तेमाल करके इरफान ने सभी मुकदमें खत्म करवाए थे. जबकि इरफान के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य थे.


कानपुर (ब्यूरो) बसपा नेता अनुभव चक बुधवार को कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिले। उन्होंने इरफान सोलंकी के खिलाफ मेडिकल कॉलेज कांड में दर्ज चार मुकदमों की दोबारा जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही दर्शनपुरवा में धार्मिक हिंसा भड़काने के मामले में इरफान की भूमिका को संदिग्ध बताया। उन्होंने इरफान के अपराधों की सूची बनाकर ज्ञापन सौंपा है। अनुभव ने मांग की है कि इन सभी मामलों की दोबारा जांच की जाए। सपा विधायक के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लग गई है। 15 शिकायतों की जांच एसआईटी कर रही है। दो मामलों में आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पांच नई शिकायतों को भी एसआईटी ने अपनी जांच में शामिल कर लिया है।इतने मुकदमे हो चुके हैैं दर्ज


केस नंबर थाना धारा286 /10 ग्वालटोली 2(1) पीआईएनएच एक्ट198/22 ग्वालटोली 120 बी,212,419,420, 467,471

243 /11 ग्वालटोली 147, 186,189,253,504,506

244 /20 चमनगंज 188,279,270 23 /22 चमनगंज 171एच,186,188,323,336,504,50640 /14 स्वरूप नगर 143,323,504,506, 42748 /14 स्वरूप नगर 147,279,323,342,427,452 42 /14 स्वरूप नगर 147,148,149, 307,323, 504, 506, 45210 /17 कर्नलगंज 171 (एफ), 171(जी),18810 /22 अनवरगंज 188,269,271127 /22 जाजमऊ 436, 506,147,327,427,386,504,120- बी152/2022 बेकनगंज 147,323,327,506,448151/2022 बेकनगंज 386नोट : चार मामलों में पुलिस चार्जशीट लगा चुकी है। तीन मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है। चार मामले पेंडिंग में पड़े हैैं।

Posted By: Inextlive