और जहरीली हुई शहर की हवा
Updated Date: Thu, 26 Nov 2020 10:02 AM (IST)
- एक्यूआई में पॉल्यूशन से हालात क्रिटिकल, 5 से 6 गुना तक पहुंचा लेवल
KANPUR@inext.co.in KANPUR: सिटी में वेडनसडे को पॉल्यूशन का लेवल फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स और कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एनवायरमेंटल सेंसर्स ने इसकी तस्दीक भी की। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में कानपुर में पॉल्यूशन का स्तर 397 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। सीपीसीबी के इस एक्यूआई में कानपुर देश का 6वां और यूपी का चौथा सबसे प्रदूषित सिटी रहा। शाम को सिटी की आबोहवा और भी जहरीली हो गई। कई जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से ऊपर चला गया। वहीं कई जगहों पर मानक से 5 से 6 गुना तक ज्यादा हवा प्रदूषित रही। यूपी के टॉप-5 प्रदूषित शहर गाजियाबाद-444 नोएडा-414 बुलंदशहर-402 कानपुर- 397 ग्रेटर नोएडा- 394 - सीपीसीबी एक्यूआई में पीएम 2.5 का स्तर एनवायरमेंटल सेंसर्स का 7 बजे का डाटाचकेरी स्टेशन रोड- 422
भैरोघाट चौराहा-429 दीप टाकीज तिराहा-409 पीएसी मोड़- 435 मैनावती मार्ग- 425 श्याम नगर चौराहा-479 कानपुर गंगा ब्रिज- 398 कोयला नगर-381 गोल चौराहा-358 स्टील प्लांट चौराहा-357 यादव मार्केट चौराहा-349 रामादेवी चौराहा- 340 मरियमपुर चौराहा- 322 सचानगेस्ट हाउस चौराहा- 336 नोट- आंकड़े पीएम 2.5 के, इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।