- तेज धूप में तीमारदारों को सि¨लडर लेकर दूसरे प्लांट में भागना पड़ा

- रविवार को भी दोपहर में खत्म हो गई थी इस प्लांट में ऑक्सीजन

KANPUR : मंडे दोपहर लगातार दूसरे दिन चमन गैस में ऑक्सीजन खत्म हो जाने से लाइन में लगे तीमारदारों को तेज धूप के बीच सि¨लडर लेकर दूसरे प्लांटों में ऑक्सीजन के लिए भागदौड़ करनी पड़ी। इस बीच मुरारी, हरिओम गैस से लोगों को ¨सगल सि¨लडर पर ऑक्सीजन देने से मना कर दिया गया तो भीड़ बब्बर गैस पहुंच गई और वहां हंगामा करने लगी।

ऑक्सीजन का सप्लाई बढ़े

प्रशासन ने चमन गैस को घर में आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन देने की जिम्मेदारी दी है। करीब पांच हजार लोगों के घर में ऑक्सीजन की जरूरत होने के बाद भी चमन गैस को सबसे कम ऑक्सीजन अलॉट की जाती है। जिसकी वजह से वहां ऑक्सीजन अक्सर खत्म हो जाती है। संडे दोपहर दो बजे भी यहा ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सर्वेश कुमार अपने चाचा के लिए ऑक्सीजन भरवाने के लिए 11.30 बजे से लाइन में लगे थे। उन्होंने बताया कि नंबर आने वाला ही था कि ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी गई। इसके बाद वह बब्बर गैस से ऑक्सीजन ले गए। हालांकि यशोदा नगर के नीरज गुप्ता ने कहा कि अब तक वे 15 सि¨लडर अपने चाचा के लिए ले चुके हैं। यहां से सि¨लडर भरवाने में कोई दिक्कत नहीं होती। हालांकि ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े। इससे पहले संडे दोपहर को जब ऑक्सीजन खत्म हुई थी तो दूसरे प्लांट में रातभर ऑक्सीजन के लिए लोग भटकते रहे। रात में मुरारी व बब्बर गैस में ही 100-100 सि¨लडर की लाइन लगी हुई थी।

Posted By: Inextlive