नानाराव पार्क स्थित स्विमिंग पूल को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चा पर आखिरकार विराम लग गया. नगर निगम ने स्विमिंग पूल को नगर निगम समेत अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए ओपन कर दिया है. स्विमिंग पूल में बच्चों को तैराकी सिखाने के साथ ही तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जा रहा है. इसके लिए ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया. जिसका शुभारंभ ट्यूजडे को नगर आयुक्त व सचिव के नेतृत्व में किया गया.

कानपुर(ब्यूरो)। नानाराव पार्क स्थित स्विमिंग पूल को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चा पर आखिरकार विराम लग गया। नगर निगम ने स्विमिंग पूल को नगर निगम समेत अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए ओपन कर दिया है। स्विमिंग पूल में बच्चों को तैराकी सिखाने के साथ ही तैराकी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जा रहा है। इसके लिए ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया। जिसका शुभारंभ ट्यूजडे को नगर आयुक्त व सचिव के नेतृत्व में किया गया।

बच्चों में दिखा एक्साइटमेंट
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने ट्यूजडे नानाराव पार्क स्थित स्विमिंग पूल में तैराकी के ट्रायल रन जायजा लिया। इस अवसर पर एक्सईएन आरके सिंह, सचिव प्रकाश अवस्थी, सचिव, नगर निगम स्कूल के बच्चे व अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे। सचिव प्रकाश अवस्थी ने जैन इंटरनेशनल व नगर निगम के बच्चों के साथ तैराकी के लिए ट्रायल रन का शुभारम्भ किया गया।

तैराकी के लिए ट्रायल रन को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता थी। नगर आयुक्त ने बताया कि नानाराव पार्क स्थित तरणताल आधुनिक व राष्ट्रीय स्तर का है। ट्रायल रन के लिए नगर निगम विद्यालय के बच्चों व अन्य स्कूलों के बच्चों यहां आकर तैराकी सीख सकते हंै। इसके साथ ही तरणताल में बागवानी के भी निर्देश उद्यान अधीक्षक को दिए।

Posted By: Inextlive