- शहर की छोटी-बड़ी लगभग 4 हजार दुकानों के नहीं खुले ताले

- आज मुंबई में देश भर के ज्वैलर्स की होगी मीटिंग, बनेगी नई रणनीति

KANPUR: एक फीसदी एक्साइज के विरोध में सोमवार को सर्राफा कारोबारियों ने फिर एक दिन की हड़ताल कर बाजार बंद रखा। सहालग के दिनों में इससे करीब 100 करोड़ का व्यापार प्रभावित हुआ। आगे हड़ताल का फैसला मंगलवार को मुंबई में होने वाली मीटिंग में होगा।

40 दिन लगातार बाजार बंदी के बाद सर्राफा व्यवसाइयों ने सोमवार को फिर एक दिन की बंदी रखी। शहर भर की छोटी-बड़ी लगभग चार हजार दुकानें व शोरूम्स में ताले लगे रहे। चौक, बिरहाना रोड, नयागंज आदि सर्राफा बाजारों में दुकानदार ग्रुप बनाकर दिन भर घूमते रहे। चर्चा रही कि सरकार उनकी मांगों पर क्या फैसला करेगी।

आगे बाजार बंदी होगी कि नहीं

यूपी सर्राफा एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि आगे की रणनीति क्या होगी। इसके लिए मंगलवार को मुंबई में आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन की मीटिंग है। अध्यक्ष महेश जैन मीटिंग में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं। मीटिंग में फैसला होगा कि किस तरह सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए मजबूर करना होगा। मीटिंग में यह फैसला भी होगा कि आगे बाजार बंदी होगी कि नहीं। फिलहाल मंगलवार को बाजार पूरी तरह से खुलेगा।

Posted By: Inextlive