कमिश्नरेट में तैनात सिपाहियों के लिए ट्रैफिक पुलिस लाइन में दो सौ सिपाहियों के लिए नई बैरक बनाई गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन बैरक का लोकार्पण किया. ट्रैफिक पुलिस लाइन और पुलिस लाइन में सिपाहियों के लिए बनी अधिकतर बैरक जर्जर और गिराऊ हालत की हैं. वर्ष 2020 में पुलिस लाइन स्थित बैरक की छत ढह गई थी. जिसमें एक सिपाही की मौत होने के साथ तीन अन्य घायल हो गए थे.


कानपुर (ब्यूरो) वर्ष 2020 में ही ट्रैफिक पुलिस लाइन में दो सौ सिपाहियों के लिए बैरक का निर्माण शुरू कराया गया था। जो वर्ष 2021 में तैयार हुई थी। बुधवार को मुख्यमंत्री ने उसका लोकार्पण किया। जिसके बाद सिपाहियों ने यहां अपना सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive