- भ्रष्टाचार की शिकायत पर सुनवाई न होने पर आत्मदाह करने का प्रयास किया

KANPUR: भ्रष्टाचार की शिकायत पर सुनवाई न होने पर कलक्ट्रेट कैंपस में सोमवार शाम को एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और युवक को हॉस्पिटल भेजा।

हॉस्पिटल में कराया एडमिट

घटना शनिवार शाम करीब 4:30 बजे की है। घाटमपुर के त्रिलोकीपुर गांव में रहने वाले राहुल अवस्थी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेला और आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उसे उर्सला हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उर्सला इमरजेंसी में मौजूद उसके पिता मन्नी लाल, भाई अंशुल ने बताया कि राहुल ने ग्राम प्रधान अशोक सचान, उनकी पत्नी रानी सचान व भाई डॉ। अरविन्द सचान के खिलाफ मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत एडमिनेस्ट्रेशन अफसरों से की थी। काफी दौड़ लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। उधर जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की थी वे उन्हें धमका रहे हैं। इसी से परेशान होकर राहुल ने आग लगा ली। वहीं राहुल के बारे में बताया गया कि वह वर्ष 2005 में हुई एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

Posted By: Inextlive