दिल्ली सरकार दिल्‍ली के स्‍कूलों की हालत सुधारने के लिए विशेष पहल कर रही हैं। ऐसे में अब उसने राजधानी क्षेत्र के स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह अपनी कैंटीनों के खाद्य पदार्थों की सूची में परिवर्तन करें। यहां वसा शर्करा और लवण की अधिक मात्रा वाले खाद्य पदार्थ शामिल न हों। इसके लिए शिक्षा निदेशालय को परिपत्र भेजा गया है।


चुनिंदा फूड प्रोडक्ट रखेंदेश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार वहां के हालातों को सुधारने की कोशिश में लगातार जुटी हैं। ऐसे में अब उसने यहां के स्कूलों की हालत को पटरी पर लाने के लिए कई नए निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय को परिपत्र भी भेजा गया है। भेजे गए परिपत्र के मुताबिक सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है वे अपने यहां की कैंटीनों की हालत में सुधार करें। स्कूलों की कैंटीनों में चुनिंदा फूड प्रोडक्ट रखें। उन फूड प्रोडक्ट को बिल्कुल न रखें जिनमें वसा, शर्करा और लवण की अधिक मात्रा हो। इसके अलावा यह भी निर्देश दिया कि अभिवावकों को भी जागारुक करने की जरूरत है। उन्हें भी मीटिंग आदि करके जागरूक करें।अभिवावकों को समझाया जाए
दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद यह परिपत्र भेजा गया है। जिसमें अभिवावकों को समझाने का जिक्र हैं। कहा गया कि अभिवावकों को समझाया व जागरुक किया जाए कि वह अपने बच्चों को कैसे खाना दें। खाने में बच्चों को मिल्क शेक, मौसमी फल, लस्सी और जलजीरा के नाम सुझाए गए। इसके अलावा सैंडविच, फल, पनीर कटलेट, खांडवी, पोहा आदि देने की भी सलाह दी गई। कहा गया ऐसे ही फूड आइटम दिए जाएं जो कम वसा वाले हों। जिससे बच्चे जंक फूड से दूर रहें और उनकी सेहत फिट रहे। उनमें मोटापा जैसी समस्याएं न बढ़े।

inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive