KANPUR :अगर आप स्कूल कॉलेज मार्केट ऑफिस या अन्य कसी घर से बाहर निकलें तो बेहद सावधान रहें. हर वक्त चौकन्ना रहें. क्योंकि शहर अपराधियों के शिकंजे में है. हर एरिया में वो खुलेआम सडक़ों पर घूम रहे हैं. यकीन न हो तो जरा अपराधियों पर लगाम लगाने के लए चलाए गए पुलिस के ऑल आउट ऑपरेशन पर नजर डाल लीजिए. सैटरडे को महज ढाई घंटे में ही पुलिस ने 163 अपराधियों को गिरफ्तार करने का रिकॉर्ड बना डाला. यह आंकड़ा इतना समझने के लिए काफी है कि शहर में अपराधी किस तादाद में हैं. हालांकि 24 घंटे के अंदर ही ज्यादातर क्रिमिनल्स बेल पर छूट गए.


खुफिया रिपोर्ट के आधार परएसएसपी यशस्वी यादव के निर्देश पर पुलिस ने सैटरडे को शाम 6 बजे से ऑपरेशन आल आउट चलाया। जिसमें हर थाना क्षेत्र में तीन टीमें लगाकर चेकिंग कराई गई। पुलिस ने सिर्फ ढाई घंटे में 163 क्रिमिनल्स को पकड़ लिया। इसमें पुलिस ने उनके पास से तमंचा, मादक पदार्थ समेत कई प्रतिबंधित सामान बरामद किया। पुलिस आठ जुआरियों को भी 80 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, आठ क्रिमिनल 10 लीटर शराब के साथ पकड़े गए। ऑपरेशन के दौरान 19 हिस्ट्रीशीटर्स भी पुलिस के शिकंजे में फंसे। एसएसपी ने बताया कि खुफिया की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। तीनों एसपी की अगुवाई में
सिटी के तीनों एसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन ऑल आउट चलाया गया। इसमें एसपी वेस्ट की टीम ने 109 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 तमंचे, 7 कारतूस, 17 क्वार्टर देशी शराब, 25 लीटर कच्ची शराब और 64465 रुपए बरामद किए। एसपी पूर्वी की टीम ने 34 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया। अलग-अलग थानों के 20 हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की कार्रवाई की। टीम ने क्रिमिनल के पास से एक तमंचा, 2 कारतूस, 10 लीटर कच्ची शराब, 10 किलो डोडा और 13,060 रुपए बरामद किए।


सैकड़ों वाहन सीज

एसपी वेस्ट की अगुवाई में 15 थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की गई। इसमें 3,380 वाहन चेक किए गए। इसमेें 564 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 17 गाड़ी सीज की गईं। इस दौरान 21,650 रुपए शमन शुल्क भी वसूला गया। एसपी ईस्ट की टीम ने 390 चालान किए, जबकि 38 गाड़ी सीज करने के साथ ही 29,710 रुपए शमन शुल्क भी वसूला।अभियान चलाकर पकड़ापुलिस के आल आउट आपरेशन में सबसे ज्यादा शराबी पकड़े गए, जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे या मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा शराब के ठेकों के बाहर अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की। इसके अलावा धारा 151 के तहत भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कोर्ट से तुरन्त बेल मिल गई।

Posted By: Inextlive