खुदी रोड्स सडक़ों पर उड़ती धूल और ट्रैफिक जाम कानपुराइट्स का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. ऑफिसर्स की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.


कंपनी बाग चौराहा-रावतपुर, काकादेव, विजयनगर डबलपुलिया रोड पर पाइप लाइन डालने का काम कॉन्ट्रेक्टर ने बीच में ही बंद कर दिया है। रोड कटिंग की वजह से लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है। फिलहाल इन मुश्किलों को झेलते रहने के अलावा कानपुराइट्स के पास कोई चारा नहीं है। कम से कम इस वीक में तो काम शुरू होने की कोई उम्मीद भी नहीं है।Deadline dead, work onजेएनएनयूआरएम के तहत सिटी में डीप वॉटर लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। कंपनीबाग चौराहा से रावतपुर, काकादेव डबलपुलिया से विजय नगर, काकादेव नीरक्षीर रोड, दीप सिनेमा आदि रोड्स की कटिंग कर वॉटर लाइन बिछाई जा रही है। लाइन बिछाकर रोड रीस्टोर करने की डेडलाइन 31 दिसंबर थी।
इन रोड्स पर वॉटर लाइन डालने का टेंडर अहमदाबाद की दोसान कंपनी के पास है। कंपनी ने काम एक पेटी कांट्रैक्टर को दे रखा है। सोर्सेज के मुताबिक, दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया है। इसी वजह पेटी कॉन्ट्रैक्टर ने सभी जगह काम रोक दिया है। यहां भी काम ठप


जलनिगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर वाईके जैन की उसे मनाने की सारी कोशिशें भी नाकाम रहीं। इसके बाद जैन ने दोसान के एमडी रक्षित से संपर्क किया। रक्षित ने 20  जनवरी के बाद तक ही सिटी आने को कहा है। यानि फिलहाल एक हफ्ते काम शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है। कॉन्ट्रैक्टर ने इस रोड के साथ ही काकादेव-देवकी टाकीज रोड, विजय नगर और दीप टाकीज रोड पर भी पाइप डालने का काम बीच में ही बंद कर रखा है।

Posted By: Inextlive