पिछले सीजन में सबसे नीचे पायदान में रहने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुरुवार को आईपीएल पांच में जीत के साथ आगाज किया.


इरफान पठान की धांसू बैटिंग और मोर्न मोर्केल व उमेश यादव की बॉलिंग की मदद से दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। बारिश की वजह से यह मैच ढाई घंटे की देरी से और 12-12 ओवर्स का खेला गया।98 रन के टारगेट को चेज करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम को एरान फिंच और विरेंद्र सहवाग ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 49 रन जोड़े.  हालांकि एक ओवर में दोनों के विकेट गिर जाने से दिल्ली की टीम संकट में आ गई। इरफान ने 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नॉटऑउट 42 रन बनाकर टीम को पांच गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।लक्ष्मी ने कोलकाता को संभाला
इससे पहले लक्ष्मी रतन शुक्ला के तेज 26 और डीबी दास के 18 रनों की बदौलत कोलकाता की टीम खराब शुरुआत से उबरकर 12 ओवर में 9 विकेट पर 97 रन की चैलेंजिंग टोटल बनाने में सफल रही। एक समय तो उसके छह विकेट महज 55 रन पर गिर गए थे लेकिन शुक्ला ने कुछ जबरदस्त स्ट्रोक लगाकर टीम को राहत दिलाई।

Posted By: Inextlive