- चकेरी, बर्रा और पनकी में किशोरी व वृद्ध सहित तीन ने किया सुसाइड

KANPUR : बेरोजगारी, घरेलू कलह और भविष्य की चिंता में लोगों के डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है। शहर में एक बार फिर किशोरी और वृद्ध समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना चकेरी की है। मूलरूप से औरैया निवासी श्रीराम पाल की छोटी बेटी 17 साल की दीक्षा ने चकेरी में रहने वाले बड़े भाई आशीष के सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आशीष एमईएस में कार्यरत हैं। देर शाम वह ड्यूटी पर लौटे तो बहन का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दीक्षा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, परिजन भी इसका कारण नहीं बता सके।

डिप्रेशन बना जानलेवा

वहीं बर्रा के जरौली फेज-1 निवासी 59 साल के जयकरन सिंह ने वेडनसडे देर रात फांसी लगा ली। परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में थे। इसी तरह पनकी निवासी 25 साल के उमाशंकर कमल ने देर रात कच्चे मकान में बल्ली से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छोटे भाई ने बताया कि कुछ दिनों से उमाशंकर डिप्रेशन में था।

Posted By: Inextlive