आईआरसीटीसी ने एक बार फिर से श्रीरामायण यात्रा दर्शन स्पेशल पैकेज ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आईआरसीटीसी ने मध्यमवर्गीय व ग्रामीण इलाकों के पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इस बार रामायण दर्शन टूर बुकिंग में इंस्टॉलमेंट का ऑप्शन दिया है. इसके तहत पैसेंजर 2600 रुपए के मंथली इंस्टॉलमेंट में यह टूर पैकेज बुक कर सकता है. पैंसजर्स को 2600 रुपए की 36 इंस्टॉलमेंट देनी होगी. इसके अलवा पैसेंजर्स कम इंस्टॉलमेंट पर भी यह टूर पैकेज बुक कर सकता है.


कानपुर (ब्यूरो) आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि श्रीरामायण यात्रा विशेष ट्रेन 24 अगस्त को दिल्ली के सफदरगंज से रवाना होगी। जिसका चार बोर्डिंग स्टेशन रखा गया है। बोर्डिंग स्टेशन में अलीगढ़, टूंडला, कानपुर व लखनऊ शामिल हैं। इसके बाद यह ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम, काचीपुरम, भद्राचलम समेत अन्य श्रीराम से जुड़ी भूमि के दर्शन कराएंगे।

73,500 रुपए का पैकेज आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने मीडिया को बताया कि श्रीरामायण यात्रा के लिए स्पेशल थर्ड एसी कोच मंगाए गए है। जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने बताया कि टूर पैकेज दो प्रकार के है। कंफर्ट क्लास पैकेज 73,500 रुपए का है। वहीं सुपीरियर क्लास का टूर पैकेज 84000 रुपए का है। पैसेंजर्स इस किराए का किश्तों में भी भुगतान कर सकता है। इस बार टूर 19 रात 20 दिनों का होगा।

Posted By: Inextlive