चौबेपुर के बंदी माता रोड पर तेज रफ्तार डंपर ने मिल्क वैन में टक्कर मार दी. पुलिस ने दोनों गाडिय़ों के घायलों को गैस कटर से बॉडी काटकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां मिल्क वैन के ड्राइवर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को हैलट रेफर कर दिया गया.


कानपुर (ब्यूरो) चौबेपुर कस्बे में संडे रात दो बजे जीटी रोड स्थित बंदी माता मार्ग के मोड़ पर एक दूध कंपनी की मिल्क वैन दूध लेकर आ रही थी। इसी दौरान गिट्टïी लदे डंपर ने सामने से मिल्क वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। मिल्क वैन ड्राइवर सराय मसवानपुर निवासी 21 साल का रोहित राजपूत और हेल्पर अभिषेक तिवारी व डंपर ड्राइवर सिकंदरा कानपुुर देहात निवासी आशीष बाबू गाड़ी में फंस गए। गैस कटर से फंसी गाडिय़ों को काटकर फंसे लोगों को निकाला गया। अस्पताल में रोहित राजपूत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चौबेपुर कृष्ण मोहन राय ने बताया कि परिजनों को हादसे की जानकारी देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंंप दिया गया।

Posted By: Inextlive