कल्याणपुर के अवधपुरी में किराए पर रहने वाले केमिकल इंजीनियर अतुल चतुर्वेदी 21 दिन से लापता हैं. अतुल के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. मूल रूप से गुरुसहायगंज के ज्ञानपुर निवासी अतुल अवधपुरी में टीना पुरी के मकान में किराए पर रहते थे. अतुल के परिवार में पिता हरिप्रसाद चतुर्वेदी मां छोटा भाई और दो विवाहित बहने हैैं. परिवार वालों ने बताया कि अतुल मेघायलय के शिलांग में काम करते थे. कुछ महीने पहले ही वे काम छोड़कर कल्याणपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे थे. अतुल डॉक्टर एमपी सिंह के साथ पार्टनरशिप में मशरूम प्लांट लगा रहे थे. प्लांट के लिए 25 लाख रुपए लोन भी लिया था.


कानपुर (ब्यूरो) परिवार वालों ने बताया कि अतुल परिवार वालों और रिश्तेदारों से कम मतलब रखते थे। उनके तमाम दोस्त कमरे पर आते जाते रहते थे। वह 4 नवंबर की रात 9:20 ओला बाइक वाले के साथ निकले थे। 10:12 पर ओला बाइक ने उन्हें गंगा बैराज के पास छोड़ा था। यहीं उनकी लास्ट लोकेशन है। 9 नवंबर को उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस सीडीआर निकालकर अतुल की तलाश शुरू कर दी है।

अयोध्या दर्शन करने गया कारोबारी गायब
12 दिन पहले अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने गए हैंडलूम कारोबारी छोटे लाल उपाध्याय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। शुक्रवार को कारोबारी का परिवार पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड से मिला और कारोबारी को तलाशने की गुहार लगाई। साथ ही आरोप लगाया कि नवाबगंज पुलिस इस प्रकरण में गंभीर नहीं है। दुकान के सीसीटीवी तक चेक नहीं किए। उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि विकास नगर बाजार के अवंतिका हैंडलूम दुकान के मालिक छोटे लाल अकेले ही अयोध्या जाने को कहकर घर से निकले थे। उन्होंने दूसरे दिन घर लौटने की बात कहीं थी लेकिन, 12 दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है। पुलिस आयुक्त ने एक टीम अयोध्या भेजकर पता लगाने का आश्वासन पीडि़त परिवार को दिया है।

Posted By: Inextlive