आईआईटी के उद्यमिता प्रकोष्ठ की ओर से सालाना कार्यक्रम Óई-समिट 22Ó का आयोजन इस वर्ष 13 जनवरी से होगा. इसमें देश दुनिया के विशेषज्ञ युवाओं को स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने और नवाचारों को स्टार्टअप में बदलने के गुर सिखाएंगे. विभिन्न सत्र में होने वाले इस सम्मेलन में ब्लाकचेन व क्रिप्टोकरेंसी एप्लीकेशन विकास डिजिटल मार्केङ्क्षटग आदि की भी जानकारी दी जाएगी.


कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक यह उद्यमिता सम्मेलन युवाओं व छात्र-छात्राओं के कौशल विकास में अहम योगदान कर रहा है। आईआईटी के स्टूडेंट देश विदेश से आने वाले विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से आगे बढऩे व अपने विचारों व नवाचारों को आगे बढ़ाने के गुर सीखते हैं। इस वर्ष भी बेहतर स्टार्टअप को आगे बढऩे के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न स्टार्टअप के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रकोष्ठ की ओर से दिल्ली में प्री इवेंट ड्राइव भी मंगलवार से शुरू की जा रही है।

पद्मश्री बीवीआर मोहन रेड्डी करेंगे उद्घाटन
तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर साइएंट कंपनी के संस्थापक चेयरमैन पद्मश्री बीवीआर मोहन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आईटीसी के पूर्व समूह प्रमुख संजीव रंग्रास, इंडिया ब्लाकचेन के प्रमुख सुदीप चौधरी, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीईओ वेद मणि तिवारी, भारत सरकार के सेवानिवृत्त सचिव सौरभ चंद्रा मुख्य वक्ता होंगे।

Posted By: Inextlive