- एसडीएम की जांच में मिली गड़बड़ी, संचालक संस्था ब्लैक लिस्ट

- डीएम के निर्देश पर हुई जांच में मिली अनियमितताएं

UNNAO:

जनपद में स्वच्च्छिक संस्था न्यू पब्लिक स्कूल समिति लखनऊ द्वारा वृद्धों के लिए केंद्रों का संचालन सरकार की आर्थिक सहायता से किया जा रहा है। इसकी आकस्मिक रूप से जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर से जांच कराई, जिसमें केंद्रों में व्यापक अनियमितता पायी गई। आलम ये था कि केंद्रों में पंजीकृत वृद्धों को ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं का कुछ अता पता नहीं था। साफ सफाई का खराब हाल व अव्यवस्था पाये जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने उक्त संस्था को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्यवाही की है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर जसजीत कौर आईएएस ने गुरूवार को वृद्धों के देखभाल वाले केंद्र सफीपुर, सफीपुर ग्रामीण एवं ओल्डएज होम विद्यालय तकिया निगोही का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जो हाल देखा तो वह स्वयं ही आवाक रह गई। उन्होंने जांच में पाया कि वृद्धों के केंद्र संचालन में बहुत सी कमियों के साथ व्यापक अनियमितता की जा रही हैं। इससे संचालन सूचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। परियोजना की कार्यकर्ता द्वारा अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन भी लगन व निष्ठा से नहीं किया जा रहा है। वृद्धों के बीच साफ सुथरा वातावरण व प्रदत्त सुविधाएं शून्य पायी गयी। उन्होंने जिलाधिकारी को उक्त जांच रिपोर्ट भेजी है। एसडीएम की जांच रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने संस्था को काली सूची में डाले जाने की कार्यवाही की है।

Posted By: Inextlive