बिहार में चुनाव की घोषणा होते ही नकली नोट के धंधे ने तेजी पकड़ ली है। बीते दिन एसएसबी ने 1.15लाख रूपये जाली नोट के साथ दो तस्‍करों को पकड़ा था। जिसमें एक सरकारी शिक्षक राजकुमार भी था। बीती रात पुलिस ने पटना में राजकुमार के घर छापेमारी की तो वहां से 1 लाख 96 हजार 500 रूपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। पुलिस राजकुमार को अरेस्‍ट कर उससे पूछताछ कर रही है।


बांग्लादेश से लाया जा रहा जखीरा वहीं एक अन्य मामले में नेपाल की सीमा से लगे पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र से भी पुलिस ने 1 लाख के जाली नोट के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बखरिया चौक के निकट रांची से बेतिया आ रही बस से एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से एक लाख रुपये के जाली नोट बरामद किये गये हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह यह नोट बंगलादेश के रास्ते से बेतिया ला रहे थे। महिला तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी बोलेलो देवी (35) व पुरुष की रमेश कुमार निवासी मझौलिया थाना क्षेत्र के तौर पर हुई है।चुनावों में बढ़ी चिंता
बिहार में चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों की चिंता भी बढ़ गई है। आशंका है कि चुनावों में करोड़ों की तादद में नकली नोट खपाए जा सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल व बांग्लादेश से सटे हुए जिलों में मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। बरामद किए गए नकली नोट पांच सौ व एक हजार के है।

Posted By: Inextlive