इंदौर की रहने वाली महिला ने कानपुर में रहने वाले पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पति के वहशीपन की कहानी उसने पुलिस को बताई. शादी के बाद कानपुर में सुहागरात पर होटल ले जाकर गलत व्यवहार किया. बाथरूम में कैमरा लगाकर उसके न्यूड वीडियो भी बनाए. पीडि़ता के मुताबिक आरोपी पति ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की मांग करने लगा. जब ससुर को पति की हरकत बताई तो उसने भी जबरदस्ती की. सास और ननद को सब कुछ पता होने के बावजूद उसे चुप रहने के लिए धमकाते रहे.

कानपुर (ब्यूरो) हाईप्रोफाइल मामले में इंदौर के पॉश टाउनशिप में रहने वाली 32 साल की फैशन डिजाइनर कई साल से पति की हरकतों को बर्दाश्त कर रही थी। परेशान होकर वह इंदौर अपने मायके आई और परिवार को आपबीती बताई। जिसके बाद लसूडिय़ा पुलिस थाने में पति पर न्यूड वीडियो बनाने और अप्राकृित कृत्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। महिला पुलिस ने पति, ससुर समेत 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पति कानपुर का बड़ा कारोबारी है।

40 तोला सोना, लग्जरी कार दी
टीआई ज्योति शर्मा के मुताबिक अपोलो डीबी (निपालिया) निवासी महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने बताया है कि 10 दिसंबर 2018 को कानपुर के दामोदर नगर निवासी युवक से शादी हुई थी। जो कि कानपुर का बड़ा करोबारी है। उसका आरोप है कि शादी और सगाई में कार और लगभग 40 तोला सोना उपहार (दहेज) में दिया था। शादी के बाद पति सुहागरात के लिए बड़े होटल में ले गया। रात में उसने पत्नी को प्रताडि़त किया। पीडि़ता ने विरोध भी किया लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद भी लंबे समय तक पति की ऐसी हरकतें जारी रही। एक दिन महिला ने बाथरुम में चमकती हुई चीज देखी तो चौंक गई। पति ने उसके बाथरुम में खुफिया कैमरा लगा रखा था।

पति देखता अश्लील वीडियो
महिला ने देखा उसके पति ने अश्लील वीडियो और फोटो कम्प्यूटर व पेन ड्राइव में भी सेव कर रखी है। इस बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। उसने महिला से एक करोड़ रुपये मांगे और धमकी दी कि रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा। परेशान होकर महिला ने ससुर को घटना बताई लेकिन वह भी अश्लील हरकतें करने लगे। बुरी नियत से हाथ लगाया और अश्लील बातें की। मामला महिला थाने पहुंचा और दोनों पक्षों की सुनवाई हुई।

शून्य पर दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना स्थल कानपुर का होने से पहले पुलिस ने शून्य पर कायमी की, लेकिन धारा 164 के कथनों में इंदौर की घटना बता दी। शुक्रवार को पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी।

सास-ननद से भी शिकायत की
महिला ने पति की हरकतों की शिकायत सास और ननद से की तो वो भी चुप रहने के लिए धमकाने लगीं। महिला ससुरालवालों से परेशान होकर पिता से बात की और इंदौर लौट आई। उसका कहना है कि शादी के बाद खरीदे गए कुछ सोने के जेवर मिलाकर करीब 90 तोला सोना ससुराल वालों के पास है।

Posted By: Inextlive