पनकी में गैस लाइन फटने से आग लग गई. आग ने स्टील अथॉरिटी फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया. गैस लाइन में आग लगी देख भौती हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पनकी पुलिस व दमकल की गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


कानपुर (ब्यूरो) दिबियापुर से फजलगंज के सब स्टेशन गई सीयूजीएल गैस पाइपलाइन में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग पनकी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बाउंड्री के किनारे हाईवे तक पहुंच गई। जानकारी करने पर पता चला कि पाइपलाइन लीक हो गई। गैस रिसाव होने के बाद गैस आसपास फैल गई। वहीं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंदर लोहे में कटिंग का काम चल रहा था। जिसकी चिंगारी से गैस ने आग पकड़ ली और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग का विकराल रूप देख फैक्ट्री हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

दो गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू
पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पंहुची पुलिस व फजलगंज फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। पुलिस ने हाईवे का भाटिया होटल की तरफ आने वाला रास्ता बंद कर ट्रैफिक को हाईवे के ऊपर से रामादेवी की ओर निकालना चालू कर दिया। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव ने सीयूजीएल के अधिकारियों से संपर्क कर गैस लाइन को बंद कराया। जिसके बाद घंटों मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे सीयूजीएल के अधिकारी पाइपलाइन रिपेयरिंग का काम करवाना शुरू किया.अधिकारियों का कहना है जल्दी लाइन रिपेयर कर चालू की जाएगी।

Posted By: Inextlive