मां गंगा घाट किनारे हजारों श्रद्धालु फ्राईडे शाम एक लाख दीये जलाकर देव दीपावली मनाया. अटल घाट ब्रह्मावर्त घाट से लेकर ड्योढ़ी घाट तक दिये जलाए गए. शाम छह बजे अटल घाट पर मां गंगा की 45 मिनट महाआरती की गई. इसमें चीफ गेस्ट बतौर मंत्री नीलिमा कटियार व मेयर प्रमिला पांडेय और म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन समेत अन्य ऑफिसर्स पहुंचे थे.

कानपुर (ब्यूरो) गंगा आरती के दौरान सांस्कृतिक तरीके से दीपो को जलाकर देव दीपावली का भव्य आयोजन हुआ। भजन संध्या का आयोजन एवं गंगा पूजन के साथ गंगा आरती संपन्न कराई गई। इस दौरान अटल घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

जगमग हुए सभी घाट
बंगाली घाट, डबकेश्वर घाट, कोयला घाट, गोला घाट, काली घाट, श्याम घाट, अटल घाट, ब्रह्मवर्त घाट, लक्ष्मण घाट, सरसैया घाट, कमलेश्वर घाट, बाबा आनंदेश्वर घाट, गणेश घाट, भैरव घाट, रानी घाट, मैगजीन घाट, ब्रह्मावर्त घाट बिठूर, ड्योढ़ीघाट, शेखपुर घाट, सिद्धनाथ घाट, नानाराव घाट, गुप्तार घाट, भगवतदास घाट, बाबा घाट।

Posted By: Inextlive