kanpur: ट्रेनों में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी ने क्यूआरटी का गठन किया है. जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडे के मुताबिक टीम में एक दारोगा और छह सिपाहियों को नियुक्त किया गया है. जो अलग-अलग रोटेशन पर ट्रेनों में सिक्योरिटी के लिए मुस्तैद रहेंगे.


स्नेचिंग और लूटपाट पर रोक लगेगीजीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से ट्रेनों में स्नेचिंग, चोरी और लूटपाट की वारदातों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इन वारदातों को रोकने और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए क्यूआरटी का गठन किया गया है। इस तरह के ऑपरेशन से ट्रेनों में स्नेचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी।अवैध वेंडर्स का होगा सफायाकानपुर सेंट्रल पर होने वाली आपराधिक वारदातों की सबसे बड़ी वजह स्टेशन पर सक्रिय अवैध वेंडर्स हैं। स्टेशन से अपराध को खत्म करने के लिए सबसे पहले अवैध वेंडर्स पर शिकंजा कसा जाएगा। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध वेंडर्स के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्टेशन से अवैध वेंडर्स को बाहर कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive