-रेहटा खालसा में रहता था, कच्ची शराब के धोखे में पी गया जहरीली शराब

KANPUR :

घाटमपुर में बुधवार को जहरीली शराब पीने से ग्रामीण की मौत हो गई। वो शराब पीकर जैसे ही घर पहुंचा। उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसको इलाज के लिए हास्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव में कच्ची शराब बेचने वाले शातिर को उसकी मौत का जिम्मेदार बताया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।

घाटमपुर के रेहटी खालसा में रहने वाले सोहन लाला का बेटा कामता उर्फ महेंद्र (32) मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी सुनीता और दो बच्चे है। वो शराब का लती थी। वो घर के पास रहने वाला पिंटू कच्ची शराब का अवैध धंधा करता है। कामता उसके पास ही शराब पीने जाता था। वो बुधवार की शाम को टहलने के बहाने पिंटू के पास पहुंच गया। वहां पर वो कच्ची शराब पीने के बाद घर वापस लौट गया। घर पर वो जैसे ही खाना खाने के बाद सोने जा रहा था कि उसकी तबियत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। जिसे देख सुनीता के होश उड़ गए। आनन फानन में वो उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने उसके जहरीली शराब पीने का शक जताया तो पुलिस ने पुष्टि करने के लिए शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। एसओ राजदेव प्रजापति का कहना है कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब का आरोप लगाया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई का पता चलेगा।

Posted By: Inextlive