हैलो...लोन चुका दो नहीं तो अच्छा नहीं होगा कुछ इस तरह की कॉल पिछले कई दिनों से लगातार मेयर प्रमिला पांडे के मोबाइल पर आ रहा है. हर बार कॉलर लोन चुकाने की बात करता और जब मना किया गया तो अभद्रता तक कर डाली. मामला इतना बढ़ा कि नगर निगम मुख्यालय मेयर कक्ष में पुलिस बुलानी पड़ गई. जिसके बाद स्वरूप नगर थाना पुलिस ने मेयर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


कानपुर (ब्यूरो) मेयर ने बताया कि पिछले पांच दिनों से एक शख्स लगातार उनको फोन कर लोन चुकाने की धमकी दे रहा है, जबकि उन्होंने ऐसा कभी लोन ही नहीं लिया है। वह बोल रहा है कि लोन चुका दो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। उन्होंने जब कहा कि लोन नहीं लिया है। फिर उसने कहा कि पार्षद ने लिया है। हांलाकि नंबर ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद एक घंटे में कई अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर चुका है। पुलिस की सर्विलांस टीम ने फेक कॉल की जांच की तो वह गुरुग्राम का निकला है।

नहीं लिया कभी लोन
मेयर ने बताया कि बैंक से कोई लोन तक नहीं लिया है। कॉलर ने कहा कि किदवई नगर के किसी पार्षद ने लोन लिया है और अब तक चुकाया नहीं है। इस पर बैंक की ओर से मुझे कॉल किया जा रहा है। बीते पांच साल के कार्यकाल में कई फोन इस तरह के आए, लेकिन इतना परेशान किसी ने भी नहीं किया है। बैंक द्वारा इस तरह के फोन कर परेशान करना बेहद गलत है।

Posted By: Inextlive