KANPUR :

हरबंश मोहाल में गुरुवार की शाम को पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। उस पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, तीन कारतूस और चरस बरामद की है। उसे कोर्ट में पेश कराकर जेल भेज दिया गया।

चरस और स्मैक बेचता है वो

दानाखोरी में रहने वाला रोहित हड्डी हिस्ट्रीशीटर है। वो इलाके में चरस और स्मैक बेचता है। उसकी वर्चस्व को लेकर हिस्ट्रीशीटर चौबे से रंजिश चलती है। पिछले दिनों उसका चौबे से सामना हो गया था। उसने गुस्से में चौबे को जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया था, लेकिन चौबे किसी तरह बच गया। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन रोहित फरार हो गया था। गुरुवार की शाम को एसओ एके सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित कूड़ाघर के पास खड़ा है। एसओ ने घेराबन्दी कर उसको दबोच लिया। उसके पास से तमंचा, तीन कारतूस और क्.70 किग्रा चरस बरामद हुई। कार्यवाहक एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि रोहित शातिर अपराधी है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित था। उसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है।

Posted By: Inextlive