अगर आप हाउस टैक्स के बकाएदार हैं तो आपके के लिए राहत भरी खबर है. सोमवार को नगर निगम सदन की मीटिंग में वनटाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करने का फैसला लिया गया. एकमुश्त ओटीएस हाउस टैक्स जमा करने पर हंड्रेड परसेंट सरचार्ज माफ होगा. यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी. इससे हाउसटैक्स के एक लाख से अधिक डिफॉल्टर्स को फायदा मिल सकता है. इसके अलावा प्राइवेट क्लीनिक में बढ़े लाइसेंस शुल्क को घटा दिया गया है.

कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम मुख्यालय में सोमवार दोपहर 11.30 से शाम 4.30 बजे तक सदन बैठी। 14.43 अरब रुपए का बजट पेश किया गया, जिसमें टैक्स ब्याज छूट, साफ सफाई, गड्डा मुक्त सड़क, नई सड़क, अंग्रेजों के नाम की सड़क स्वतंत्रता सेनानियों के नाम समेत अन्य कई मुद्दों पर प्रपोजल पास किया गया। इस दौरान सदन में विपक्ष के साथ आपस में खींचतान चलती रही।

एक हजार किया लाइसेंस शुल्क
इसके अलावा प्राइवेट क्लीनिक में बढ़े लाइसेंस शुल्क को घटाकर डॉक्टरों को भी राहत दी गई है। क्लिीनिक पर पांच हजार रुपए प्रति वित्तीय वर्ष के हिसाब से लाइसेंस शुल्क वसूला जाता था, लेकिन अब इसे एक हजार कर दिया गया है। हालांकि सदन में पार्षदों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि कई क्लिनिक मरीजों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं, लेकिन कुछ देर हंगामे के बाद लाइसेंस शुल्क घटाने की मंजूरी दे दी गई।

श्हीद मेजर के परिजनों को प्लॉट
सदन में मुद्दा उठा कि कारगिल में शहीद मेजर सलमान के परिजनों को आधे रेट पर प्लॉट देने के लिए 31 दिसंबर 2005 से नगर निगम में प्रपोजल पेंडिंग है। चर्चा हुई तो विपक्ष में उपनेता सदन हाजी सुहैल ने मुद्दा उठाया। भाजपा पार्षद धीरू त्रिपाठी ने कहा कि सभी शहीदों को आधे रेट पर जमीन दी जाए। विपक्षी पार्षदों ने कहा कि प्रपोजल को पास कर दिया जाए। देखते ही देखते मामला हिंदू-मुस्लिम में बदल गया। मेयर ने नराजगी जताई और कहा कि शहीदों को धर्म से नहीं राष्ट्र से जोड़कर देखना चाहिए। बाद में मेजर सलमान के परिजनों को आधे रेट पर प्लॉट देने का प्रपोजल पास कर दिया गया।

Posted By: Inextlive