सरकारी विभागों में साइबर सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी आधारित प्राब्लम्स को दूर करने के लिए अब आईआईटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेटर मिलकर काम करेंगे. यही नहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टार्टअप को सरकार आर्थिक मदद देकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित भी करेगी.


कानपुर (ब्यूरो) संस्थान के नोएडा स्थित परिसर के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इनोवेशन ड्रिवेन एंटरप्रेन्योरशिप (एआइआइडीई) उत्कृष्टता केंद्र के सीईओ डा। निखिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों स्टार्टअप के दूसरे समूह के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छह माह की कार्यक्रम संरचना व प्रमुख गतिविधियों की जानकारी दी गई। 26 स्टार्टअप कंपनियों के संस्थापकों ने इसमें हिस्सा लिया।

सरकारी एजेंसियों से होगाउन्होंने बताया कि संस्थान का इनोवेशन इकोसिस्टम सरकारी एजेंसियों, मानव संसाधन प्रबंधन के साथ संपर्क स्थापित करके कार्य करेगा। उत्कृष्टता केंद्र के प्रबंधक नीलाभ पाठक ने केंद्र की ओर से दी जाने वाली सहायता और क्यूनोमियल की संस्थापक सोनाली झा ने केंद्र के पोर्टल की जानकारी दी।

Posted By: Inextlive