बारबाडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्ट इंडीज़ के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन में खेल ख़त्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 229 रन बना लिए है और इस तरह से विस्टे इंडीज़ से 240 रनों की बढ़त ले ली है.

भारत के पहली पारी के 201 के जवाब में वेस्ट इंडीज़ की टीम ने पहली पारी में 190 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए थे। अब टेस्ट मैच में नतीजा आने के लिए केवल एक दिन बचा है।

द्रविड़, लक्ष्मण का अच्छा प्रदर्शन
मुकुंद और विजय ने चौथे दिन भारत की दूसरी पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन भारत का पहला विकेट 26 रन के स्कोर पर गिरा जब मुरली विजय को रामपॉल की गेंद पर बौघ न कैच किया। उनका व्यक्तिगत स्कोर तीन रन था।

इसके बाद राहुल द्रविड़ क्रीज़ पर आए और उन्होंने मुकुंद के साथ दूसरे विकेट के लिए योगदान दिया। लंच पर भारत का स्कोर एक विकेट के नुक़सान पर 62 रन था।

जब भारत का स्कोर 89 रन था तब उसे दूसरा झटका लगा। मुकुंद 48 रनों के स्कोर पर एडवर्ड्स की गेंद पर बौघ को कैच थमा बैठे। इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण द्रविड़ का साथ देने पहुँचे और दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन बनाए। द्रविड़ ने तीन चौके लगाते हुए 55 रन की पारी खेली।

जब टीम का स्कोर 154 रन था तब द्रविड़ एडवर्ड्स की गेंद पर सरवन को कैच थमा बैठे।

लक्ष्मण दूसरे छोर पर डटे रहे और उनका साथ देने आए विराट कोहली। जब चौथे दिन के खेल का अंत हुआ तब लक्ष्मण छह चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद थे और विराट कोहली 26 रन बनाकर क्रीज़ पर थे। भारत का स्कोर था तीन विकेट के नुकसान पर 229 रन।

 

Posted By: Inextlive