- जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

KANPUR। जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सैटरडे को दीवाली पर्व को देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान आरपीएफ का डॉग स्क्वॉयड व बम डिस्पोजल टीम भी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया व वाया कानपुर होकर पास होने वाली वीआईपी ट्रेन वंदे भारत, शताब्दी, तेजस एक्सप्रेस में संदिग्ध लगेज की तलाशी ली गई।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम से निगरानी

जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि फेस्टिवल सीजन को देखते हुए सीनियर आफिसर्स ने हाईअलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि सैटरडे को दीवाली पर्व के चलते पूरे परिसर में संदिग्ध चेकिंग की गई। इसके साथ ही परिसर में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक विशेष टीम भी लगाई गई है।

Posted By: Inextlive