द्रविड़ के दिलेरों पर भारी पड़े चेन्नई के चीते अहम मुकाबले में 7 विकेट से दर्ज की जीत

चेन्नई के चीतों ने एक और रोमांचक मुकाबले में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दे दी। चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस, जिन्होंने आईपीएल-5 में अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए महज 52 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत मैच विनिंग 73 रन बनाए। उनकी इस उम्दा इनिंग्स से चेन्नई की टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा रखे गए 147 रनों के टारगेट को 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल करने में कामयाब रहा। यह चेन्नई की आईपीएल-5 में लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है। इस जीत के साथ वह प्वॉइंट्स टैली में 8 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इतने ही प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर मौजूद है।

प्लेसिस का पावरफुल परफॉर्मेंस
फाफ डु प्लेसिस और एस बद्रीनाथ (15) ने 7.3 ओवर में 55 रन जोडक़र चेन्नई को अच्छच् शुरुआत दिलाई। इसके बाद प्लेसिस ने सुरेश रैना (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप की। हालांकि एक ही ओवर में प्लेसिस और रैना के आउट हो जाने के बाद राजस्थान के लिए मैच में उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी, लेकिन धोनी (नॉटआउट 15) और ड्वेन ब्रावो (नॉटआउट 16) ने राजस्थान की हसरत पूरी नहीं होने दी। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 8 रन, जबकि आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे। बिन्नी की इस खराब गेंद को धोनी ने लेग साइड पर फ्लिक करके लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। राजस्थान के लिए कीवोन कूपर 2 विकेट लेकर सबसे सफल बॉलर रहे।

ओवैश की शाही इनिंग्स
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ओवैश शाह के शानदार 52 रनों के बावजूद चार विकेट पर 146 रन ही बना सका। इसका पूरा क्रेडिट चेन्नई के बॉलर्स को जाता है, जिन्होंने बेहद इकनॉमिक बॉलिंग करके रनों का अंबार नहीं लगने दिया। स्लो पिच पर टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने बढिय़ा शुरुआत की थी। चौथे ओवर तक टीम ने बिना विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे, लेकिन आर अश्विन ने स्कोरिंग स्पीड पर ब्रेक लगाए। अंजिक्या रहाणे (15) अपनी पुरानी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके, जबकि राहुल द्रविड़ (26) अच्छच् शुरुआत को बड़ी इनिंग्स में तब्दील करने में नाकाम रहे। शाह ने अशोक मनेरिया के साथ तीसरे विकेट के लिए महज 65 गेंद में 92 रन की पार्टनरशिप निभाई, जिससे राजस्थान 150 के करीब पहुंच सका।

Posted By: Inextlive